India vs SL 2nd ODI: Rohit Sharma ahead of 2398 Cricketers | वनइंडिया हिंदी

2017-12-13 130

Rohit Sharma created history as he notched up a world record third double century in ODIs. His unbeaten 208 helped India reach 392/4 against Sri Lanka.Mohali Stadium has been a happy hunting ground for India, who have nine wins from 14 games, with five losses. Last 10 overs, India have scored 147 runs. Rohit has scored 99 of those runs. Rohit Sharma breaks many records in 2nd ODI, Do you know Rohit Sharma ahead of 2398 Cricketers. watch this video to know how is this possible.

रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ दोहरे शतक की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे मैच में श्री लंका के सामने 393 रन का टारगेट रखा है। इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने करियर में तीसरी बार दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया।रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर उसे 'हिटमैन' क्यों कहा जाता है |वनडे में सर्वाधिक दोहरे शतक की बात करें, तो अकेले रोहित सारे वनडे खिलाड़ियों पर भारी पड़े हैं. रोहित को छोड़ दें, तो कुल मिलाकर 2398 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो साथ मिलकर भी 4 दोहरे शतक ही जमा पाए. लेकिन रोहित ने तीन डबल सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |